बलिया लोकसभा के मोहम्मदाबाद मंडी में 25 रु0 किलो प्याज दिलवाता हूँ

लोकसभा बलिया से निर्वाचित सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त ने गुरुवार (5 दिसंबर) को विपक्ष पर हमलावर रूख अपनाया। जिसमे उन्होंने प्याज की बढ़ती दामों को झूठा बता दिया। उन्होंने क्या कहा है यह भी हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले यह भी जान लें कि भाजपा के अन्य मंत्री सांसदों ने क्या कहा है?

वित्त मंत्री एक दिन पहले ही बोल चुकी हैं कि वह प्याज नही खाती हैं। वह एक ऐसे परिवार से आती है जिसमे प्याज और लहसन का इस्तेमाल नहीं होता है। वह बुधवार को एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले के एक प्रश्न का जबाब दे रहीं थी।

वहीं भाजपा के एक और नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी प्याज पर सीतारमण जैसा ही बयान दिया है। उन्होंने कहा है- "मैं शाकाहारी आदमी हूँ । और शाकाहारी में मैंने प्याज का चखा ही नहीं है तो मेरे जैसे आदमी को क्या मालूम कि प्याज की क्या स्थिति है?"

अब आपको बताते हैं क्या बोल है बलिया के सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त के? उन्होंने कहा है- "प्याज को महंगे होने की बात की जा रही है, लेकिन चलिए ‘मैं अपने संसदीय क्षेत्र (बलिया) के मोहमदाबाद में 25 रुपए किलोग्राम की दर एक ट्रक प्याज दिलवाता हूं।" संसद वीरेन्द्र ने मंदी पर भी बयान संसद में दे डाला उन्होंने कहा- "अगर ऑटो क्षेत्र में खरीद कम होती तो सड़कों पर जाम क्यों है? आज एक-एक घर में कई गाड़ियां हैं।’ लेकिन हम अपने रीडर्स को यह बता दें कि मोहम्मदाबाद में प्याज की कीमत 90-120 रु0 प्रति किलो है। और सांसद जी को भी यह पता नहीं है क्योंकि वो आजतक मोहम्मदाबाद मंडी में आये ही नहीं है।

Comments

  1. गूँगा, बहरा भी होता इस बात को ही बलिया सांसद सिद्ध कर रहे है. If it available at 25/kg provide to Paswan why he is importing, and we don’t have enough infrastructure and correlating with slump in Automobile

    ReplyDelete

Post a Comment