प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत वितरित हुआ प्रमाण पत्र



बाराचवर (गाजीपुर): बाराचवर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले किसानों को आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया Iइससे पहले उपस्थित किसानों ने टीवी के माद्यम से उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों और साथ में प्रधानमंत्री के विचारों को सुना I कार्यक्रम का आयोजन में कृषि विभाग के अधिकारिओं संग लगभग 50 से अधिक किसान उपस्थित हुए I कार्यक्रम में 10 किसानों को “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना “ के अंतर्गत प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया I कार्यक्रम में दीपक सिंह ने कहा कि यह केन्द्र सरकार की योजना ऐसी योजना है जो कर्जमाफी से बहुत बेहतर है क्योंकि इससे लगभग 90 % किसान लाभान्वित होंगे I वही महामंत्री शिवजी सिंह भी इस योजना की प्रशंसा की I वहीँ इसी दरम्यान एक लाभार्थी बाल्मीकि कुशवाहा के खाते में इस योजना का 2000 रुपया खाते में भी आ गया जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर प्राप्त हो गया था I



कार्यक्रम में कृषि विभाग से शिवशंकर वर्मा (एडीओ कृषि), नर्व्देश्वर सिंह (प्रभारी कृषि निवेश केन्द्र बाराचवर), पंकज कुमार, विकास, आनंद सिंह, सुनील कुमार, ओमप्रकाश पाल,श्रीकांत,नन्दलाल सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता), शिव जी सिंह, आशुतोष सिंह दीपक, दयाशंकर गिरी (कृषक डायरेक्टर), किसानों में रमाशंकर चौहान, ओमप्रकाश चौहान, साजिद जमाल के साथ 50 से अधिक किसान उपस्थित रहे I

Comments