शहीदों के सम्मान एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए डॉ0 सानंद का कार्य सराहनीय- यतीन्द्र नाथ राय

गाज़ीपुर (विकास राय): शनिवार को शहीद सम्मान एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत डाक्टर सानन्द सिंह के नेतृत्व में सातवें चरण की पदयात्रा रेवतीपुर रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर पकडी होते हुवे डेढगांवा पहुंची। रेवतीपुर रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा की अध्यक्षता सच्चितानन्द राय चाचा के द्वारा की गयी।उपस्थित लोगों के द्वारा शहीद विश्वनाथ.महात्मा गांधी एवं कर्मबीर स्व०सत्य देव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।रेवतीपुर से प्रारम्भ शहीद सम्मान एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए निकली पदयात्रा में भारी हुजुम अपने हाथों में तिरंगा लिए हुवे भारत माता की जय, शहीद अमर रहे का नारा लगाते हुवे चल रहे थे। इस शहीद सम्मान यात्रा का मार्ग में अनेक जगह माल्यार्पण कर जबरदस्त तरीके से अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया।डेढगांवा में शहीद कर्नल एम एन राय के प्रतिमा स्थल पर पहुंचने के बाद डाक्टर सानन्द सिंह.शहीद एम एन राय के भ्राता यतीन्द्र नाथ राय (आई जी एन एस जी), गुड्डू राय.दिग्विजय उपाध्याय. सुरेश राय चुन्नी.विपिन बिहारी राय.अवधेश यादव.एवं उपस्थित अन्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित किया गया। शहीद सम्मान यात्रा के आयोजक डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा आई जी एन एस जी यतीन्द्र नाथ राय का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया।अपने संबोधन में यतीन्द्र नाथ राय के द्वारा शहीद सम्मान एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सायकिल यात्रा के लिए एवं गाजीपुर जनपद मे पदयात्राओं का आयोजन कर शहीदों के घर घर जाकर के उनका हाल जानने. उन्हे सम्मानित करने के लिए डाक्टर सानन्द सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की।उन्होंने डाक्टर सानन्द सिंह के पर्यावरण सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यक्रम की भी सराहना की और उपस्थित सभी लोगों से अपील किया की यह कार्य केवल डाक्टर सानन्द सिंह का व्यक्तिगत कार्यक्रम नहीं है यह हम सब आम जन से जुडा है।वायू प्रदूषण को दूर करने के लिए पेंड पौधों के संरक्षण की आवश्यकता है।हमें हर वर्ष कुछ नये पौधे लगा कर उनको कुछ साल तक नियमित देख भाल कर उनको बृक्ष बनाने में अपनी भूमिका निभानी होगी।यतीन्द्र नाथ राय ने प्लास्टिक बैग को मानव एवं पशु सहित पर्यावरण के लिए सबसे बडे दुश्मन की संज्ञा दी।उन्होंने कहा की हमारे द्वारा प्रयोग किये गये प्लास्टिक बैग भूमि. जल एवं वायु प्रदूषण के लिए सबसे बडे जिम्मेदार है।यह मिट्टी में दब जाने के बाद नीचे के जल को उपर और उपर के जल को नीचे जाने से रोकने का कार्य करते है।कुछ समय बाद यह भूमि की उर्वरा शक्ति को प्रभावित कर उपजाऊ मिट्टी को बंजर बना देते है।अगर हम पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित भाव से प्रयास करें तो हम तस्बीर बदल सकते है और निश्चित रूप से आने वाली पिढियों को स्वच्छ एवम स्वस्थ.प्रदूषण मुक्त वातावरण दे सकते हैं।अपने संबोधन में डाक्टर सानन्द सिंह ने शहीद कर्नल एम एन राय को नमन् करते हुवे कहा की 1976 में गाजीपुर की धरती पर पैदा शहीद कर्नल एम एन राय 27 जनवरी 2015 को मातृभूमि की रक्षा करते हुवे शहीद हो गये थे।मै उनकी बहादुरी एवं उनकी बीरता को नमन् करता हूं।डाक्टर सानन्द सिंह ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की अपनी सायकिल यात्रा का उद्देश्य सभी को बिस्तार से बताया।उन्होंने गाजीपुर में शहीद सम्मान एवम पर्यावरण जागरूकता हेतु आयोजित पदयात्रा के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया।डाक्टर सानन्द ने बेसो बचाओ एवं अपने एक लाख पौधारोपण के कार्यक्रम में जन जन की सहभागिता पर बल देते हुवे कहा की बहुत जल्द ही पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा।गाजीपुर जनपद का प्रत्येक ब्यक्ति अगर पर्यावरण के प्रति थोडा सा भी गंभीर होकर अपने लिए अपने आने वाली पीढियों के लिए सकारात्मक ढंग से सोचे तो बडा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।समूचा विश्व प्रदूषण की चपेट में है इस लिए हर जगह विश्व में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजामात किये जा रहे है।आज समय की मांग है की हम सब भी गाजीपुर जनपद से प्रदूषण के खिलाफ एक बार तन मन से मजबूती से बिगुल फूंकने का कार्य करें।कार्यक्रम के अंत में डाक्टर सानन्द सिंह ने इस पदयात्रा में रेवतीपुर से डेढगांवा तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले सभी पदयात्रियों के लिए आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में श्री कृष्ण इंटर कालेज डेढगांवा में डाक्टर सानन्द सिंह.यतीन्द्र नाथ राय एवं अन्य लोगों के द्वारा आम्रपाली के पौधे लगाये गये।इस अवसर पर उदय नारायण राय.विजय पाल.दीपक सिंह प्रधान. उमा राय.विजय नारायण राय.सुरेश राय चुन्नी. कृपा राय.बिपिन बिहारी राय.बी डी उपाध्याय. दिग्विजय उपाध्याय. प्रशान्त सिंह सोनू.अवधेश यादव. कृष्णा यादव. राम जी गिरी.प्रभाकर तिवारी.कृपा शंकर राय.डाक्टर सुनील कुमार सिंह.अमित रघुवंशी. सत्येंद्र तिवारी. डा०जे एन राय.राजेश सिंह.सुनील राय.अरबिन्द ओझा. अनिल राय.मृत्युंजय बिपिन बिहारी राय, कृपा शंकर राय,बी डी उपाध्याय, डॉ सुनील सिंह,अमित रघुवंशी, दिग्विजय उपाध्याय, सत्येन्द्र तिवारी, डॉ जे एन राय, जेश सिंह,सुनील राय, प्रशान्त सिंह,अवधेश यादव,अरविन्द ओझा, अनिल राय,मृत्युन्जय समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments