Youth ran away from Quarantine Center in Barabanki, case registered



1 of 2








Youth ran away from Quarantine Center in Barabanki, case registered - News in Hindi









बाराबंकी। उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।बाराबंकी में एक युवक के क्वारनटीन सेंटर से भागने के बाद उसके और परिवार के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली से बाराबंकी आए एक युवक को 14 दिन के लिए स्कूल में बनाए गए क्वारनटीन सेंटर में रखा गया। लेकिन युवक स्कूल से फरार होकर अपने घर पहुंच गया। इसके कारण पुलिस ने युवक के साथ ही उसकी पत्नी और मां-बाप पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला थाना मोहम्मदपुर खाला के सरवा गांव का है। बाराबंकी में 29 मार्च को दिल्ली से एक युवक अपने गांव पहुंचा। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज से होकर लौटा था। इसका गांव वालों ने विरोध किया तो फतेहपुर तहसील के एसडीएम और सीओ समेत पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की जांच कराई। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल में शख्स को क्वारनटीन कर दिया और परिवार को उनसे दूर रहने की हिदायत दी गई। इसके बाद क्वारनटीन किया गया युवक 2 अप्रैल को अपने घर चला गया और गांव में घूमते हुए गांव के लोगों को गाली देने लगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे










यह भी पढ़े



Web Title-Youth ran away from Quarantine Center in Barabanki, case registered













Comments