Impact of lockdown in the country: Ganga water up to 40 percent pollution free, Varanasi News in Hindi



1 of 2








Impact of lockdown in the country: Ganga water up to 40 percent pollution free - Varanasi News in Hindi









वाराणसी। कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के लागू होने के कारण राज्य में लोग शुद्ध हवा में सांस ले रहे हैं। गंगा का जल फिर से निर्मल होने लगा है। दावे के अनुसार, गंगाजल में 35 से 40 प्रतिशत का सुधार देखने को मिला है। कारखानों के बंद होने के चलते गंगा में मिलने वाला दूषित जल नदारद है, जिससे पानी स्वच्छ दिख रहा है। आईआईटी बीएचयू केमिकल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर पी. के मिश्रा ने कहा, "लॉकडाउन के शुरू होने से लेकर अब तक गंगा के पानी में सुधार दिखा है। अधिकतर उद्योगों का प्रदूषण गंगा में डिस्चार्ज होता है, कारखानों के बंद होने के चलते वह नहीं पहुंच पा रहा इस कारण भी गंगा साफ हुई है।"
उन्होंने कहा, "गंगा में होने वाले कुल प्रदूषण में उद्योगों की हिस्सेदारी 10 फीसदी होती है। लॉकडाउन की वजह से उद्योग धंधे बंद हैं, इसलिए स्थिति बेहतर हुई है। यह वैल्यूमवाइज होता है। इसका स्ट्रेन्थ 30 प्रतिशत होता है। यह ज्यादा प्रभावी होता है। यह बीओडी (बायोलाजिकल आक्सीजन डिमांड) लोड इंडस्ट्री से आता है। शेष अन्य जगह से आता है। हालांकि, अभी सीवेज आना बंद नहीं हुआ है।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे










यह भी पढ़े



Web Title-Impact of lockdown in the country: Ganga water up to 40 percent pollution free













Comments