यहां सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाते मिले लोग

मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर): पूरे देश में 14 अप्रैल तक कोरोना की वजह से लॉक डाउन है। ऐसे में लोगों को बिना आवश्यक कार्य के घरों से निकलने पर रोक है। साथ ही जहां भी लोग जाएं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देना अति आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान छोटे दुकानदार से लेकर बड़े दुकानदार सभी रख रहे हैं।

लेकिन हमारी टीम ने शनिवार को देखा कि काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक इचौली (तहसील-मोहम्मदाबाद, जनपद गाज़ीपुर) बैंक के ब्रांच पर लोग भीड़ लगाए हुए हैं। हालांकि एक बार में बैंक में सिर्फ एक ही व्यक्ति को अंदर आने दिया जा रहा था लेकिन सभी एकदम से भीड़ लगाए हुए मिले।

तकरीबन 20 लोग बैंक के बाहर सटे हुए मिले। चूंकि बैंक के कर्मचारियों, गार्डों को यह ध्यान देना चाहिए कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कोरोना जैसी महामारी को रोकना मुश्किल है।

Comments