कोरोना हेल्प: वाह! मनोज वाह!

ग़ाज़ीपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता के कारण लॉक डाउन में घरों में कैद दैनिक मजदूरों को दोनों टाइम तैयार भोजन देने के इस पुण्य कार्य मे अब गाजीपुर के माटी से ताल्लुक रखने वाले सात समंदर पार बैठे दानवीर भी भौगोलिक दूरी की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए दिल खोल कर इस अभियान में सक्रिय योगदान हेतु आगे आ रहे है ।

सम्प्रति दुबई में रह रहे ग़ाज़ीपुर के मूल निवासी श्री मनोज कुमार सिंह जी ने सुबह-शाम दोनों समय जरूरत मंदो के लिए तैयार हो रहे भोजन के एक दिन का पूरा खर्च उठाते हुए अपने गाजीपुर में निवास कर रहे परिजन के माध्यम से 2080 भोजन पैकेट के लिए सम्पूर्ण खाद्य सामग्री,आटा,तेल, सब्जी,चावल का सहयोग प्रदान किया।

इनके कार्य को प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय बताते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने इनके प्रति हार्दिक साधुवाद प्रकट करते हुए  सम्पन्न हुए भोजन वितरण के दौरान मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा, पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,अजय यादव, राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा, बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, दीपक कसौधन सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की इश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Comments