पखनपुरा के युवा जनसहयोग से लगातार कर रहे असहायों की सेवा

भांवरकोल: क्षेत्र के पखनपुरा गाँव के युवाओं द्वारा रहा भोजन वितरण भूखे राहगीरों, गरीब असहाय, जरुरतमंदो में सातवें दिन शनिवार को भी चावल, दाल, आचार का भोजन भरपेट कराया पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं।

हालाँकि सरकार पूरी कोशिश कर रही है। कि कोई भूखा ना रहे जो जहां है वो वही सुरक्षित रहे और अपने स्थान पर रहे परंतु फिर भी कुछ लोग भूखे पैदल चल रहे ऐसे में तमाम फखनपुरा के समाजसेवीयो ने भूखों को भोजन कराने का काम कर रहे है।

शनिवार की सुबह कुंडेसर डोम बस्ती से शुभारंभ कर फखनपुरा मुसहर बस्ती,मिर्जाबाद, टोडरपुर नट बस्ती के लोगो मे लगभग पाँच सौ लोगो को भोजन कराया गया। युवाओ ने बताया कि कुछ युवाओ द्रारा शुभारंभ किया गया।लेकिन बाद में ग्रामवासी भी मदद करने लगे यहा तक की गाव के बाहर प्रांतो एवं विदेशो में रहकर काम कर रहे लोग भी अपना सहयोग राशि दे रहे है।

इन्ही लोगो के मदद से प्रतिदिन सुबह स्वादिष्ट भोजन पुड़ीसब्जी,हलवा,चावल,दाल,खिचड़ी, आचार,लाई नमकीन मेनू के अनुसार भर पेट भोजन खिलाते है।और गरीब परिवारों एवं राहीगीरो को दवा का भी खर्चा वहन करते है।इस अदृश्यशत्रु रूपी बीमारी से तभी विजय पाई जा सकती है।जब हम मास्क, एक मीटर की दूरी के साथ लाकडाउन कि स्थिति का पालन करे और अपने घरों पर ही रहे।

यही बचाव का सबसे बड़ा साधन है।इस पुनीत कार्य मे फरहान खान,सरोज सिद्दकी, वाजिद सिद्दकी,फैसल सिद्दकी,यावर सिद्दकी, कैसर सिद्दकी, आकिब सिद्दकी, सलमान सिद्दकी, गुफरान सिद्दकी, दिलशाद सिद्दकी, बेचन आदि लोग मौजूद रहे।

Comments