जमानिया में युवाओं ने बांटा मास्क, पीएम केयर्स में भी दिया फंड

जमानिया (संदीप गुप्ता): पूरा देश जहां कोरोना से जूझ रहा है वहीं ग़ाज़ीपुर जनपद में भी पांच लोगों की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में हर कोई जरूरत मंदों को राहत पहुंचाने और संक्रमण रोकने के लिए प्रयासरत है।
सोमवार को जमानिया में युवा सैयद फैजान अख्तर ने भी माश्क बाटा और लोगो को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया लड़ रही है। जमानिया के लोग भी इस लड़ाई में एक ज़िम्मेदार शहरी के तौर पर इस कोरोना से लड़ेंगे। हम लोगों को चाहिए कि हमारे देश के हित में जो शासन प्रशासन कहे उसे हमे मानना चाहिए हम तभी इस लड़ाई में उनका साथ दे सकेंगे।

जमानिया हरपुर हरिजन बस्ती ,दुरहिया, मल्लाह टोली,तहसील,थाना, गन हॉउस ,महिला महाविद्यालय में बने हुए आइसोलेशन सेंटर व मज़दूरों को निःशुल्क माक्स वितरित किया गया।आपको बता दें की इनके तरफ से पीएम केयर्स फंड में भी 1000 दिया गया।

उक्त अवसर पर सैयद नियाजुदिन,सैफ,काशिफ, हयात वारिस, ज़ैद जलाली,हाफिज शादाब, एजाज़ ,राशिद खान ,हशमत,नुमान,ओरुज अहमद,रेहान सिदिकी
आदि लोग उपस्थित रहे

Comments