लॉक डाउन हेल्प: पूर्व मंत्री विजय मिश्र घर-घर पहुंचवा रहे है भोजन

गाजीपुर। देश पर छाए कोरोंना महामारी संकट के चलते घोषित 21दिवसीय लाक डाउन के दौरान ठेला, रिक्शा, ट्राली , आटो एवं दैनिक मजदूरी जैसी रोजमर्रा की आमदनी से परिवार बच्चो का पेट पालन करने वाले भुख से सघर्ष कर रहे गाजीपुर नगर के विभिन्न मुहल्लो सकलेनाबाद, आमघाटपानी टंकी, रायगंज, नियाजी, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, पंडाटोली, नवाबगंज, जमलापुर, झंडातर, स्टीमरघाट, मल्लाह टोली, टेढीबाजार आदि दर्जनों मुहल्लो में शुरू किए गए नेक पहल के तहत चिन्हित किए गये कुल 600 परिवारो में रहने वाले हजारों से ज्यादा सदस्यों के लिए भोजन तैयार करने उपरांत स्वच्छता पूर्वक पैक करा कर प्रदेश सरकार के पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा इन क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामाजिक दूरी का कडाई से पालन कराने के लिए जागरूक करने, साफ-सफाई, फेसमास्क के प्रयोग एवं सुरक्षा के अन्य उपायो कि जानकारी देने के साथ ही सभी जरूरत मंदो तक गत् दिनांक-30-03-2020 से ही प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह और शाम दोंनों पाली के लिए भोजन का पैकिट उपलब्ध कराया जा रहा है।

अपने टेढीबाजार स्थित आवास से असहाय गरीबों में भोजन वितरण हेतु अनवरत रूप से संचालित हो रहे इस पुनीत कार्य के लिए गठित टीम में शामिल सदस्यों के जज्बे को सलाम करते हुए इनके कार्य को अतुलनीय बताते हुए, श्री मिश्र ने संकट की विषम घड़ी मे कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल कर योगदान कर रहे जनपद के स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी,पुलिस कर्मी एवं सम्मानित मीडिया कर्मी गण के कार्यो की भुरि-भुरि प्रशंसा किया।

अतं मे श्री मिश्र ने कोरोंना महामारी के खिलाफ छिडे इस महाजंग मे हम सबकी जीत सुनिश्चित हो सके, इसके लिए विशेष रूप से समाज के सक्षम, प्रबुद्ध एवं सामर्थ्यवान नागरिकों से अपनी अपनी शतप्रतिशत जनसहभागिता दर्ज कराते हुए सुरक्षा के नियमों का पालन करने व करवाने के साथ ही गरीब असहाय एवं जरूरत मंद लोंगो के प्रति बढ-चढ कर संवेदनशीलता का परिचय देने की मार्मिक अपील की ,ताकि संकट के इस घडी में पैसे व राशन के अभाव में कोई भुखा न रह जाए व दवा इलाज के कमी की वजह से किसी लाचार को मुसीबत न झेलना पडे ।

भोजन वितरण हेतु गठित टीम में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय, राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा, बब्लू यादव,इमरान खान, दीपक उपाध्याय, लालजी वर्मा, हिमांशु जायसवाल, बृजेश गुप्ता आदि लोग शामिल होकर सेवा कार्य कर रहे है।

Comments