बहादुरगंज में ये युवा लगातार कर रहे लॉक डाउन में सेवा

बहादुरगंज (बेलाल): कोरोना जैसी भयंकर बीमारी ने जहां पूरी दुनिया के अधिकांश हिस्सों में अपना छोड़ दिया और प्रभावित देश अपने अपने हिसाब से लॉक डाउन करके अपने आप को सुरक्षित रखने की जद्दोजहद कर रहे हैंI

वही पर बहुत से दयावान प्रवृत्ति के लोग अपने अपने माध्यम से समाज के ग़रीब मज़दूर बुनकर और असहाय लोगों की सेवा में दिन रात जूटे हुए हैं उसी क्रम में बहादुरगंज के युवा समाजसेवी विशाल मद्धेशिया ने और सुजीत गुप्ता ने अपनी टीम के साथ ग़रीब अनाथ असहाय तथा कमज़ोर लोगों की दिन रात सेवा कर रहे तथा ज़रूरतमंद लोगों को स्वंय उनके दरवाज़े पर जाकर अनाज सब्जी दाल तेल चाय की पत्ती एवं माचिस जैसी आवश्यक चीजें मुहैया करवा रहे जिस कारण लोग उनकी प्रशंसा करते नही अघा रहे हैं I

बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि गरीबों असहायों विधवाओं दीनदुःखी की मदद करके उन्हें अद्भुत आत्मसंतोष की प्राप्ति हो रही और आगे भी इस प्रकार की सेवा वे अनवरत जारी रखेंगे उन्हें इस काम मे उनके दोस्तों तथा परिवार ने दिल खोलकर मदद की हैं उन्हें किसी पार्टी या सरकार के लोगों से उन्होंने कोई मदद नही ली बल्कि स्वंय इस सेवा में वह तन मन धन से जुड़े हुए हैं वे इस प्रकार की सेवा के लिए कासिमाबाद के युवा समाजसेवी धर्मेंद्र यादव से प्रेरित होकर इस सेवा में लगे हुए हैं।

Comments