विजय मिश्रा की टीम में जुड़े युवा, गरीबों की कर रहे अथक सेवा

ग़ाज़ीपुर: देश पर छाए कोरोना संकट एवं लाक डाउन के चलते घरो में कैद बेकारी,लाचारी एवं भुख से पीड़ित लोगो के लिए अपने आवास से संचालित हो रहे सुबह-शाम दोनो प्रहर भोजन वितरण कार्यक्रम के सातवें दिन कुल 860 जरूरतमंदो के बीच भोजन वितरण कराने के दौरान जनता के नाम जारी अपने अपील संदेश के माध्यम से पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र ने नगर के सक्षम-सम्भ्रान्त नागरिको से आग्रह करते हुए कहा है कि विपदा की इस घड़ी में अपने अपने घरो के आस-पास रहने वाले सभी असहाय लोंगो तक हर हाल में भोजन पहुँच पा रहा है अथवा नहीं, इसे आप सभी सुनिश्चित करने एवं इसकी सूचना संप्रेषित करने की कृपा करें ,क्यूंकि जीवन में इससे बड़ा पुनीत कार्य कोई हो ही नहीं सकता, इसके साथ ही श्री मिश्र ने सभी से लाक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग सहित जानलेवा कोरोंना संक्रमण से बचाव हेतु बताये गये सभी नियमो का कडाई से पालन करते रहने का आग्रह किया है ।



 

बताते चलें कि जनसहभागिता से गरीबों के लिए संचालित हो रहे अनुठे अभियान से प्रभावित होकर इस कार्य क्रम से जुडऩे वाले सम्मानित कर्मवीरो एवं दान वीरो के क्रम में आज सामाजिक कार्यकर्ता /पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पीजी कालेज गाजीपुर दीपक उपाध्याय ने अपने परिवार के सदस्यों द्वारा कई दिनों की कड़ी मेहनत से घर पर ही तैयार किये गए हस्तनिर्मित फेसमास्क एवं सेनिटाइजर के साथ कुल 300 लोंगो के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया , इसके अतरिक्त गरीब असहायो के लिए आवास पर स्थापित भोजनालय में धन एवं श्रमदान करने वाले संम्भ्रान्त जनो के क्रम में आज के अन्नदाता श्री मंजीत कुमार उर्फ बबुआ वर्मा नवाबगंज द्वारा रूपये 15551 /- की धनराशि का दान दिया गया।

भोजन वितरण कार्य क्रम में शामिल कर्मवीर योध्दाओ में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष अनुज कुमार भारती, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय, राज सैनी, रामबाबू वर्मा,कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा, बबलू यादव,इमरान खान, लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, बृजेश गुप्ता आदि वालंटियर्स के सेवा कार्य को अनुकरणीय बताते हुए श्री मिश्र ने इनके कार्यो की सराहना की एवं सभी के प्रति साधुवाद करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Comments