मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही-भाजपा कार्यकर्ता

जखनियाँ: भाजपा कार्यकर्ता नित्य दिन की भांति आज भी क्षेत्र में निकल कर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर उनको राशन उपलब्ध कराया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। आज हम सबको मिलकर खड़ा होने का वक्त आया है। देश के किसी भी हिस्से में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति नजर आए निश्चित रूप से सभी लोग आगे बढ़ कर उसकी सहायता करें।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा विश्वव्यापी महामारी बीमारी कोरोना से जिस प्रकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अपना देश लड़ाई लड़ रहा है, काबिले तारीफ है। पूरे देश के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस खतरनाक बीमारी से ना डरते हुए जिस प्रकार से डॉक्टर, स्टाफ और सरकारी कर्मचारी डटकर लगे हुए हैं उनको बार-बार हम देशवासियों की तरफ से सैल्यूट है।

लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए जखनियां क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति जिस प्रकार से खुलकर सहयोग दे रहे हैं उनको भी पार्टी की तरफ से धन्यवाद है। पूरा देश आज इस विषम परिस्थिति में एक साथ खड़ा है निश्चित रूप से मैं आज सभी लोगों से आग्रह करूंगा की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो सबसे अपील की है कि आज रात 9:00 बजे 9 मिनट तक अपने घर की सारी विद्युत लाइट बंद करके दीपक, मोबाइल फ्लैश, टॉर्च, मोमबत्ती जलाकर इस कोरोना महामारी के अंधकार को मिटाकर उजाले की तरफ बढ़ने के लिए एकजुटता का परिचय दें।

सबसे विनम्र आग्रह सरकार की गाइडलाइन को जरूर फॉलो करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, शिव शंकर चौहान, धीरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।

सहयोग की कड़ी में बुढ़नपुर से अशोक सिंह, अवधेश, संजय अतिगाँव से शिवाकांत सिंह भुड़कुड़ा से पारस नाथ तिवारी ,राजेन्द्र तिवारी ,सुदर्शन सिंह , दुर्ग विजय सिंह ,राजेन्द्र सिंह , हरिकेश सिंह , नीरज सिंह , उपेन्द्र सिंह, पुष्पा पाठक ,अश्विनी सिंह , विजय बहादुर सिंह , सत्येन्द्र सिंह , सन्तोष विश्वकर्मा ,राजबहादुर सिंह, विनोद सिंह, अरविंद, सूदन सहित प्रमुख लोगो का योगदान रहा।

Comments