कोरोना इम्पैक्ट: बहादुरगंज में धर्म गुरुओं के साथ पुलिस अधिकारीयों ने की मीटिंग

बहादुरगंज/गाज़ीपुर (जफ़र अकील): वैश्विक महामारी कोरोना के जनपद में बढ़ते हुए प्रभाव से लोगों सुरक्षित रखने हेतु धर्म गुरुओं एवं नगर के गणमान्य तथा पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग नगर के स्थानीय पुलिस चौकी में उपजिलाधिकारी कासिमाबाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव एवं उसके बचाव पर चर्चा की।

सर्वप्रथममीटिंग को सम्बोधित करते हुए इंस्पेक्टर कासिमाबाद बलवान सिंह कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए उसमें विभिन्न प्रकार के सुझाव दिये एवं लोगों को सतर्क रहने साथ ही लॉक डाउन के दौरान बाहर न निकलने एवं प्रशासन की एवं शासन की नीतियों का पालन करने पर बल देते हुए कहा कि यह एक महामारी है इसे प्रत्येक व्यक्ति को बचाव करना बहुत जरूरी है अन्यथा इस महामारी की चपेट में एक व्यक्ति के आने पर पूरा क्षेत्र बर्बाद होगा उसका परिवार तो बर्बाद ही होगा पूरा क्षेत्र भी बर्बाद होगा तथा उसके वायरस से काफी संख्या में लोग पीड़ित हो सकते हैं I

इसलिए लोगों से नगर के नागरिकों से अपील करने के साथ-साथ धर्मगुरु हिंदू मुस्लिम के धर्मगुरु से भी मेरा आग्रह है कि वह लोगों को समझाएं प्रेरित करें कि वह करो ना जैसे महामारी से बचने के लिए लाक डाउन का सदुपयोग करें और अपने घरों में ही रहे साथ ही लोगों से दूरी बनाकर रखें हमेशा सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा साबुन से हाथ धोएं एवं मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें हम लोग जितना अधिक अपने आपको लोगों से दूर रखेंगे उतना ही अधिक सुरक्षित रहेंगे क्योंकि इस महामारी से नुकसान तो होना तय हैं मगर हमलोग आने आपको जितना बचा लेंगे उतना ही अधिक वह हमारे लिये उपलब्धि साबित होगा क्योंकि यह अभी तक लाईलाज बीमारी हैं और बचाव ही इसका सबसे अच्छा उपाय है I

मीटिंग को सी0ओ0 कासिमाबाद महमूद अली ने भी सम्बोधित किया उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बीमारी के तीन चरण हैं जिसमे पहला है कि कोई व्यक्ति जिसको संक्रमण हो गया हो वह अपने आपको आइसोलेट कर ले तथा लोगों से दूरी बना ले दूसरा हम लोग सोशल डिस्टेनिंग का पॉल्सन करके भी इससे बच सकते हैं क्योंकि यह छुआछूत से फैलने वाली बीमारी हैं लिहाज़ा हम लोग जितना अधिक एक दूसरे से दूर रहेंगे उतना ही अधिक सुरक्षित रहेंगे उन्होंने ने सरकार को भी धन्यवाद देते हुए कहाकि सरकार ने लॉक डाउन करके बहुत ही अच्छा कदम उठाया है जिससे कि हमारे देश मे लोग दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हैं औऱ मालिक का करम हैं कि हमारा देश अभी तीसरे स्टेज में नही पहुंचा है क्योंकि इस महामारी के आगे चीन अमेरिका इटली जैसे शक्तिशाली देश भी नतमस्तक हो चुके हैंI

उपजिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्या ने भी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से हम लोग सावधानी और बचाव के तरीकों को अपना कर ही बच सकते हैं मगर आमजन जितना जागरूक होना चाहिए उतना अभीतक नही हुआ है और अगर यही स्थिति रही तो पूरे कासिमाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को सील किया जा सकता है आवश्यक उपायों को अपनाकर हम सब इस बीमारी से बच सकते हैं इसके साथ शाशन स्तर से मिलने मिलने वाली जो भी सुख सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं उसमें पात्र व्यक्ति को चिन्हित करके उसे वितरण कराने में सहयोग करें। राशन की दुकानों से वितरित होने वाले खाद्यान्नों का वितरण हो रहा है जहां से लोग जाकर के राशन ले सकते हैं तथा जिनका भी राशनकार्ड अबतक न् बन पाया हो फॉर्म ऑनलाइन करवा करके उपजिलाधिकारी के यहां जमा कर दे औऱ अगर किसी ग़रीब को खाने पीने में दिक़्क़त पेश आ रही हो तो पुलिस प्रशासन को सूचित करें जिससे कि समय रहते समस्या का अतिशीघ्र निदान किया जा सके।

इस अवसर पर प्रशाशनिक अमले में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्या सी ओ कासिमाबाद महमूद अली तहसीलदार कासिमाबाद विराग पांडेय इंस्पेक्टर कासिमाबाद बलवान सिंह चौकी प्रभारी बहादुरगंज सुनील कुमार शुक्ला मय सिपाहियों के साथ उपस्थित रहे।जबकि नगर के गणमान्य लोगों में पूर्व चेयरमैन एवं सभासद तथा चेयरमैन प्रतिनिधि रेयाज अंसारी अवधूत मुनि मोलवी हफीजुर्रहमान प्रभा शंकर तिवारी मौलाना मोहम्मद शोऐब मोलवी एनाम मनोनीत सभासद विनोद प्रजापति रईस अंसारी रमेश प्रधान मोलवी एखलाक जोगिंदर प्रधान मोलवी इख़लाक़ देवनाथ प्रधान वसीम अब्बासी मोलवी महफूज मोलवी अजीजुल हसन कारी अनवार नुरुल्लाह अंसारी पिन्टू राय आफताब मेम्बर संजय साहनी सैफ खान कालीचरन् मद्धेशिया मोहम्मद शोऐब ज़ाहिरूननेशा शमशाद उर्फ़ भानू मोलवी खैरुल्लाह इत्यादि मौजूद थे।

Comments