खेताबपुर के ग्रामवासियों ने पीएम केयर्स फण्ड में जमा किये पैसे

कासिमाबाद: पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इससे निपटने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक 'इमर्जेंसी फंड' का एलान किया. इसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है. इस रकम का इस्‍तेमाल मौजूदा संकट से निपटने में किया जाएगाI

पीएम ने सभी लोगों से इस फंड में डोनेट करने की अपील की । उसके बाद खेताबपुर कासिमाबाद ग़ाज़ीपुर के सभी ग्राम वासियों ने समाजसेवी संतोष सिंह के अध्यक्षयता में पूरे गाँव से 15344 का चंदा इकट्ठा कर के प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया और कहा की हम चाहते है कि देश में 6,88,221 गांव है सभी इस कठिन समय देश का साथ देना चाहिए ।

साथ में ही सतेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी देश वासियों को अपने छोटे से योगदान से सरकार के हाथ मजबूत करना है इस मौके पर रविकान्त सिंह , मनीष सिंह , सत्यम सिंह ,श्री भगवान यादव निखिल सिंह ,धमेन्द्र सिंह , अनिल सिंह, अजय शर्मा , इस मौके पर मौजूद रहे।

Comments