गंगा किनारे कोरोना को हराने की मुहिम

तिरंगा लेकर नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट से हरिश्चंद्र घाट तक की जनजागृति

वाराणसी (विकास राय): शनिवार को प्रातः नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच) की ओर से गंगा किनारे कोरोना को हराने की मुहिम चलाई गई । दशाश्वमेध से हरिश्चंद्र घाट तक अनावश्यक घूम रहे नागरिकों को घर के अंदर रहने का पाठ पढ़ाया गया ।

लॉकडाउन का पालन न करने वाले नागरिकों को कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई । राष्ट्रध्वज के साथ राष्ट्रहित में परिवार हित में घाटों पर स्नान कर रहे लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई । काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को घर पर रहने की अपील की ।

करोना संक्रमण के खिलाफ जागरूकता करते हुए कहा कि लोग अनावश्यक घर से बाहर ना निकले घाटों पर विचरण ना करें। घरेलू सामग्रियों के खरीदने के दौरान भी निश्चित दूरी बनाए रखें। लॉकडाउन का पालन राष्ट्रहित में जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए करें । अवसर पर महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी उपस्थित रहे।

Comments