गाज़ीपुर: दो दिनों में बन जाएंगे राशन कार्ड, मिलेगा 5 किलो चावल भी निःशुल्क

गाजीपुर: जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दू ने बताया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर शासन की तरफ से वर्तमान में कोरोना के प्रकोप से राहत पहुँचाने हेतू सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्ती कार्ड धारकों,सक्रीय जॉब कार्ड धारकों, में से पंजीकृत श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों को अप्रैल माह का राशन निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है I साथ ही पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 15 अप्रैल से 5 किग्रा प्रति यूनिट के हिसाब से चावल का निःशुल्क वितरण होगा I

चूंकि राशन कार्ड में नाम होने वाले को ही यह लाभ दिया जायेगा इसलिए जिन लोगों के राशन कार्ड जरी नहीं किये गये हैं वह शासन के मंशा अनुसार 9 अप्रैल तक राशन कार्ड हेतू आवेदन व आवश्यक दस्तावेजों खण्ड विकास अधिकारी/ अधिशासी अधिकारीयों के यहाँ उपलब्ध करा दें जिससे सभी के कार्ड 2 दिवस में जारी हो सकें और उपर्युक्त योजनाओं से लाभान्वित हो सकें I

Comments