समाजसेवी काशीनाथ उपाध्याय ने लाक डाउन मे असहाय 120 लोगों में वितरित किया पांच पांच सौ रूपए

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा पहराजपुर में समाजसेवी काशीनाथ उपाध्याय ने लॉकडाउन में असहाय पीड़ितों को घर घर जाकर प्रत्येक को ₹500 का सहयोग राशि प्रदान किया इस प्रकार काशीनाथ उपाध्याय ने कुल 120 पीड़ितों में 60000 की सहयोग राशि का वितरण किया।

इस नेक कार्य की सराहना प्राथमिक विद्यालय पहराजपुर में आये उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता.न्यायिक तहसीलदार घनश्याम चौरसिया एवं हार्टमन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने किया।उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद के द्वारा इस मौके पर जरूरमंद असहाय गरीब लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया गया

।इस मौके पर राजेश कुशवाहा अध्यापक,रणजीत मौर्य पूर्व प्रधान शंभू तिवारी (एडोवेकेट),बृजेश उपाध्याय (इंजीनियर),मुकेश उपाध्याय (आईटी सीबीएसई दिल्ली) आशीष सिंह एवं खखनू राजभर समेत अन्य की उपस्थिति में एसडीएम मुहम्मदाबाद ने अपील किया कि इस वक्त राष्ट्र वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चपेट में है जिससे हमारे कर्तव्य सरकार के नियम एवं निर्देशों का पूर्णत: पालन करना है। लॉकडाउन के अंतर्गत सभी लोग अपने घरों में स्वयं को सुरक्षित एंव दूसरों को भी सुरक्षित रखें|

तहसीलदार मुहम्मदाबाद ने सोशल डिस्टेंसीग को समझाते हुए कहा की आप सभी लाकडाउन में अनावश्यक घर से कोई भी बाहर ना निकले। बाहर से कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके आसपास दिखाई दे तो फौरन प्रशासन को खबर दें| हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने कहा की इस लाक डाउन में बच्चों को अपने घरों के अंदर रहकर बुजुर्गों की सेवा करते हुए स्वअध्ययन करते रहना है।

अंत में अध्यापक राजेश कुशवाहा तथा समाजसेवी काशीनाथ उपाध्याय व शंभू तिवारी वकील ने शासन एवं प्रशासन की इस संकट की घड़ी में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए अपने ग्राम वासियों के साथ संकल्प लिया कि हम सभी लाक डाउन में अपने अपने अपने घर में रह कर निश्चित रुप से कोरोना को हरायेगे|

Comments