पूरी दुनिया को जनएकता दिखाने के लिए दीप प्रज्वलन जरूरी - डॉ0 राघवेंद्र सिंह

मरदह: मरदह क्षेत्र के मिर्ज़ापुर ग्राम निवासी डा0 राघवेंद्र सिंह जी द्वारा अपने ग्राम एवं अपने क्लिनिक के पास स्तिथ तेजपुरा बाजार 8 से 10 के बीच खुली सभी दुकानों पर दीप बाँटकर लोगो से प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर दीप प्रज्वलन करने की विनती की ।

साथ मे अपने संपर्क के सभी लोगो को चेतावनी के रूप में बताया कि दीप जलाते समय आप हाथ सेनिटाइजर से ना धुले रहे ना सेनिटाइजर के आस - पास दीप ना रखें सेनिटाइजर में कुछ अल्कोहोल की मात्रा से वह ज्वलनशील होता है और सामाजिक दूरी करीब एक मीटर का अवश्य पालन करें ।

कोरोना वाइरस के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में हम अकेले नहीं हैं।भारत के करोड़ों लोग दुनिया को एक बार फिर अपनी एकता की शक्ति दिखाएँगे।तैयार रहिए।5 अप्रैल रात 9 बजे। प्रकाश पर्व ।

सब एक साथ भारत की एकता का संदेश भी देंगे दुनिया को और अपने जन की एकता दिखा देंगे । सहयोगी विश्व हिन्दू महासंघ जिला उपाध्यक्ष गाँधीपुरी सौरभ सिंह जी , वेदप्रकाश बरनवाल शशांक आदि ।

Comments