Uttar Pradesh lockdown country migration, Lucknow News in Hindi



1 of 3








Uttar Pradesh lockdown country migration - Lucknow News in Hindi









लखनऊ। उत्तरप्रदेश में भले ही मॉल बंद हैं, बाजार खाली हैं, सड़कें सुनसान हैं, लेकिन बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन यहां तक कि रेलवे ट्रैक पर अच्छी खासी गतिविधियां देखी जा सकती हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के डर के कारण हजारों प्रवासी मजदूर व दिहाड़ी मजदूर अपने घरों की ओर लौटने के लिए बेताब हैं।
पिछले दो दिनों से अपने घरों की ओर लौटने के लिए लोग उप्र-दिल्ली-हरियाणा सीमा पर और उप्र-बिहार सीमा पर समूहों में प्रवासी पहुंच रहे हैं।
एक ओर जहां रेलवे भी लॉकडाउन का हिस्सा है, वहीं अन्य राज्यों में खास तौर पर महाराष्ट्र में लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मालगाड़ी, तेल टैंकरों और यहां तक कि दूध के टैंकरों पर लद कर आ रहे हैं।
यात्रा के लिए काफी कम विकल्प होने पर सैकड़ों लोग पैदल ही अपनी दूरी तय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे










यह भी पढ़े



Web Title-Uttar Pradesh lockdown country migration













Comments