वीरेन्द्र यादव की नेक पहल

ग़ाज़ीपुर: जखनियां विकासखण्ड के मुडियारी ग्राम सभा में समाजसेवी बीरेन्द्र यादव के प्रयास से असहाय,जरुरतमन्दों को चिन्हित कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनको खाद्यसामग्री की सामान वितरित कराया गया। साथ ही साथ भरोसा भी दिलाया कि जरुरतमन्द लोगों को सारी खाद्य सामग्री उलब्ध मिलेगी घबराने की जरुरत नही है इस समय धैर्य रखने की जरूरत है।

तत्पश्चात श्री यादव सबसे अपील की, 'कि घर के सामने लक्ष्मण रेखा बनाये और इसके अन्दर रहें।कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए लॉकडाउन एक सुरक्षा घेरा है। इसकी वजह से हम सुरक्षित है। इसी सुरक्षा घेरे के जरिये हम खुद को, समाज व राष्ट्र को बचा सकते हैं।

इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। लॉकडाउन के कारण मजदूरों व गरीबों के समक्ष पेट पालने की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में हम सभी लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए।

इसके लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं,इसमें हमें भी सहयोग करना चाहिए। देश में घर लौट रहे श्रमिक वर्ग की तस्वीर भी सामने आ रही है, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

Comments