जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह के द्वारा किया गया राहत सामग्री का वितरण

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत करीमुद्दीनपुर ग्राम सभा में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को लाक डाउन की अवधि में अपने घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आप सभी अपने घर में रहे।

बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।शासन के द्वारा आवश्यक सभी ब्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है।आप सभी अपने हाथ को दिन में बार बार साबून हैण्डवाश से साफ करते रहे।उनके द्वारा गरीबों असहायो को मुहल्ले में जाकर राशन वितरण किया गया।ग्राम प्रधान के आवास पर भी उन्होंने राशन सामग्री का वितरण किया।

उन्होंने गो आश्रय स्थल करीमुद्दीनपुर का भी निरिक्षण किया।गौशाला पर तैनात सफाई कर्मियों को उन्होंने साफ साफ शब्दों में चेतावनी दी की सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी।इस मौके पर ए डी यो पंचायत नवीन कुमार सिंह.प्रधानप्रतिनिधि राजेश राय.डिंपल राय.लखन राम क्षेत्र पंचायत सदस्य. शमीउल्लाह. बुचनू राय.टिंकू राय नीरज पाण्डेय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

Comments