देवदूत से कम नहीं है बरेसर व करीमुद्दीनपुर पुलिस

बाराचवर (यशवन्त सिंह): देश का आमजन यह सोचा नही था की कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप मे देश के ऊपर काले शाये के रूप मे खतरा साबित होगा।जिसको देखते हुए भारत देश के प्रधानमंत्री अपने अवाम की सुरक्षा के लिए लाकडाऊन की घोषणा 21दिन करना पडेगा।

इस संकट से देश की जनता बची रहें। वहीं दिहाड़ी व मजदूरी कर अपने परिवार का रोजी रोटी चलाने वाले लोगों के सामने संकट उत्तपन्न हो गया हैं ।ऐसे लोगो के लिए इस समय गाजीपुर जिले की बरेस पुलिस और करीमुद्दीनपुर पुलिस किसी देवदूत से कम नहीं हैं,जो लगातार जरूरतमंदो की मदद कर रहें हैं।

उल्लेखनीय हैं कि बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्र अपने थाना क्षेत्र मे जरूरतमंदो तक लगातार खाद्य सामग्री वितरण कर रहें रविवार को बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने विकास खंण्ड बाराचवर के बाकी खुर्द गावं में बासफोर बस्ती मे भुखे सो रहें । परिवारो को खाने पिने का उचित व्यवस्था किया, व साथ मे खाद्य सामग्री भी वितरण किया।वही बिहारी मजदूरो जिनकी सख्या 21थी आजमगढ़ से पैदल पूर्वाचलएक्सप्रेसवे पकड़कर बिहार जा रहे थे उनको रोककर निर्माणाधीन पूल के नीचे उनके बीच फल नमकीन बिस्कूट लाई और गुढ़ का वितरण कराया।

इस दौरान बाराचवर चौकीईचार्ज प्रदीप सिंह।सुधीर शुक्ला अवधेश राणा दिवाकर सिंह महिला आरक्षी अनुस्का सिंह खुशबू पाठक मौजूद रहे।वही करीमुद्दीनपुर के थानाध्यक्ष दिब्यप्रकाश सिंह ने नेवादा गांव के बनवासी बस्ती मे पहुचकर हर परिवार को आटा चावल तेल नमक बिस्कूट तथा अन्य सामानो का वितरण किया।इस मौके पर चौकीईचार्ज केशव प्रसाद यादव एस आई रविन्द्र नाथ राय एस आई संदीप कुमार धर्मेन्द्र सिंह सत्यप्रकाश यादव शिवेन्द्र प्रताप महिला का०मिथिलेश रावत आदि मौजूद रहे।

Comments