6 पेटी देशी शराब के साथ राजदेव गिरफ्तार

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण चन्द्र प्रकाश शुक्ला एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम के मार्ग दर्शन मे लाक डाउन शान्ति ब्यवस्था ड्यूटी के दौरान थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह अपने मय हमराह उप निरिक्षक रविन्द्र नाथ राय मय हमराह हेड का०लाल बहादुर मौर्या का०विपिन प्रताप यादव का०नीरज यादव. का०कमलेश गौतम महिला का०कुमकुम कुशवाहा. व चालक हेड का०कालीचरण के साथ क्षेत्र में भ्रमण.शान्ति ब्यवस्था ड्यूटी एवं संदिग्ध वाहन व्यक्ति के बारे में कामुपुर चट्टी पर बात कर रहे थे।

तभी मुखबिर ने सूचना दी की कुबरी गांव में राजदेव बिन्द अपने भूसा के घर में देशी शराब रख कर बेच रहा है।इस सूचना पर पुलिस ने राजदेव बिन्द पुत्र राम अधार बिन्द कुबरी थाना करीमुद्दीनपुर को पकड लिया।उसकी तलाशी में उसके कुर्ते से आठ सौ रूपया मिला।जब उससे भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया की मै अपने भूसा के घर में देशी शराब रक्खा हूं।जिसे बेच कर मै अपनी आजीविका चलाता हूं।

उसकी निशानदेही पर कुल 6 पेटी देशी शराब मिला जिसमें प्रत्येक पेटी में 45/45 शीशी कुल 270 शीशी जिस पर ब्लू लाईन 200एम एल लिखा था तथा ढक्कन पर सिल के साथ लार्ड्स डिस्टिलरी नन्द गंज गाजीपुर लिखा था।गिरफ्तार ब्यक्ति का यह कृत्य 60इ एक्स एक्ट का अपराध है।गिरफ्तार ब्यक्ति को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया है।

Comments