मिन्हाज अंसारी ने 300 लोगों को मास्क व सेनीटाईजर बांटे

कासिमाबाद: जहुराबाद विधानसभा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष मिनहाज अंसारी ने देश में फैले कोरोन वायरस महामारी से बचाव हेतु कासिमाबाद ब्लाक के अपने गृह गांव गंगौली में सोमवार को घर - घर पहुंच कर 300 लोगों को मास्क, सेनीटाईज़र, डिटाल, वितरित करते हुए जागरूक कियाI



साथ ही लोगों से अपील किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेषज्ञों की दी सलाह के अनुसार डोरबेल, कूड़ादान,दरवाजे के हैंडल, नोट व सिक्के छुएं तो फौरन करें हाथों को धोएं I सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन आपके सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए ही किया है लेकिन घर में रहकर आप द्वारा की गई छोटी सी चूक आपको कोरोना के नजदीक ला सकती है।



लिहाजा सावधानी बरतें ताकि आप सभी महफूज रह सकें इस रोकथाम से छुटकारा पाने के लिए लाक डाउन का शत् प्रतिशत पालन करें तथा स्वच्छता से रहे अगल बगल के लोगो में जागरुकता फैलाएं अफवाह से दूर रहें मजबूर लोगों की सहायता करे।

समाजसेवी मिनहाज अंसारी ने आला अधिकारियों से वार्ता कर अपने ग्राम वासियों, मज़दूर एवं बुनकर के  समस्याओं की गुहार लगाई ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इस मौके पर सैय्यद सलमान हैदर, अकील अख्तर, गोलू मद्धेशिया, मुख्तार सिद्दीकी, मोहम्मद चांद, इम्तियाज अहमद, इस्लाम कुरैशी, कुद्दुस अंसारी, उपस्थित रहे।

Comments