प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव निजी 2 लाख रूपये से करेंगे ग्राम सभा और बाहरी मजबूर लोगों की सहायता

बाराचवर : बाराचवर ब्लाक अंतर्गत कन्धौरा खुर्द के ग्राम प्रतिनिधि ने लॉक डाउन में आम दिहाड़ी मजदूरों की सहायता करने का संकल्प लिया है I उन्होंने इसके लिए निजी संसाधनों से 2 लाख रूपये से फ़िलहाल सहायता करने का निर्णय लिया है I उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी जरूरत पड़ी तो मैं निजी संसाधनों से लोगों की सहायता करूँगा और धन अपने निजी निधि से दूंगा I

उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें I इस बीमारी का इलाज सिर्फ बचाव है और आप खुद को लॉक डाउन रखते हुए, सोशल डिस्टेसिंग जारी रखें I जिससे आप इस बीमारी से खुद को बचा सकें I

उन्होंने बाहर फंसे हुए लोगों को अपना मोबाइल नम्बर 9795278333 जारी किया और कहा कि जब भी जरूरत हो आप मुझे अपने बैंक अकाउंट की सूचना भेजें और मैं आपकी जरूरत के अनुसार सहयोग करूँगा I साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आप बहर से घर आयें तो खुद को कम से कम 14 दिन आप खुद को लोगों से अलग रखें I

Comments