देश भर में कोरोना के मरीज हुए 1136, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। कोविड-19 से देश में अब तक 27 मौतें दर्ज हुई है,वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1136 हो गई है। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 86 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। उधर, महाराष्ट्र और केरल दोनों ही राज्यों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या 202 तक पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 203 तक पहुंच गया है।

इस बीच, केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान अखबार की सप्लाई प्रभावित न हो। सरकार ने इसे प्रिंट मीडिया के तहत जरूरी वस्तुओं की श्रेणी में शामिल किया है। अजय भल्ला की तरफ से लिखी इस चिठ्ठी में जरूरी और गैर जरूरी का भेद किए बगैर सभी तरह के माल की ढुलाई की इजाजत देने की बात भी कही गई है।


लॉकडाउन: बसों से आये हजारों मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग कर दिया गया भोजन , state News


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 27 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह से है....

1. अंडमान और निकोबार में अब तक 9, मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

2. आंध्र प्रदेश में अब तक 19, मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

3. बिहार में अब तक 9 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

4. छत्तीसगढ़ में अब तक 7 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

5. दिल्ली में अब तक 38 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

6. गोवा में अब तक 5 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 2 नए मामले आये सामने।

7. गुजरात में अब तक 64 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 9 नए मामले आये सामने।

8. हरियाणा में अब तक 34 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

9. हिमाचल प्रदेश में अब तक 3 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

10. कर्नाटक में अब तक 83 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 2 नए मामले आये सामने।

11. केरल में अब तक 203 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 20 नए मामले आये सामने।

12. मध्य प्रदेश में अब तक 34 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

13. महाराष्ट्र में अब तक 202 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 17 नए मामले आये सामने।

14. मणिपुर में अब तक 1 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

15. मिजोरम में अब तक 1 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

16. ओडिशा में अब तक 1 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

17. पुदुचेरी में अब तक 1 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

18. पंजाब में अब तक 38 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

19. राजस्थान में अब तक 56 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 2 नए मामले आये सामने।

20. तमिलनाडु में अब तक 50 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 8 नए मामले आये सामने।

21. तेलंगाना में अब तक 65 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

22. चंढीगढ में अब तक 8 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

23. जम्मू और कश्मीर में अब तक 38 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 5 नए मामले आये सामने।

24. लद्दाख में अब तक 13 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

25. उत्तर प्रदेश में अब तक 69 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 4 नए मामले आये सामने।

26. उत्तराखंड में अब तक 7 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। आज 1 नए मामले आये सामने।

27. पश्चिम बंगाल में 17 मामले की कोरोना से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।


Corona Bharat LIVE 1099 case instructions given to the state police landlord should not ask rent for one month


बता दे, भारत देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों के 1136 मामले आ चुके हैं। इसके साथ देश में 47 विदेशी लोग भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं। आज कोरोना के 107 नए केस आये है। अब तक 27 लोगो की मौत हो चुकी है।



Comments