अब तक देश में कोरोना संक्रमित 1003 केस आये सामने, 84 हुए ठीक और 22 मौत



नई दिल्ली। कोविड-19 से देश में अब तक 22 मौतें दर्ज हुई है,वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या 873 से बढ़कर 1003  हो गई है। इनमें 47 मरीज विदेशी भी हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 84 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। उधर, महाराष्ट्र और केरल दोनों ही राज्यों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या 182 तक पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 186 तक पहुंच गया है।



स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 27 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।



19 people died due to corona in the country number of patients increased to 909



कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह से है-

अंडमान और निकोबार- 9, आंध्र प्रदेश में 19, बिहार-9, छत्तीसगढ़-7, दिल्ली - 38, गोवा -3, गुजरात-55, हरियाणा-34, हिमाचल प्रदेश-3, कर्नाटक- 76, केरल - 182, मध्य प्रदेश- 34, महाराष्ट्र- 186, मणिपुर-1, मिजोरम-1, ओडिशा-3, पुदुचेरी-1, पंजाब-38, राजस्थान-54, तमिलनाडु-42, तेलंगाना-65, चंढीगढ-8, जम्मू और कश्मीर-33, लद्दाख-13, उत्तर प्रदेश में 61, उत्तराखंड -4, पश्चिम बंगाल-17 मामले की पुष्टि हो चुकी है। यानि देश में 1003 मामले आ चुके हैं। इसके साथ देश में 47 विदेशी लोग भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं।



यह खबर भी पढ़े: ईरान में कोरोना खत्म करने की इस अफवाह से 300 लोगों ने गवाई जान



यह खबर भी पढ़े: Corona Virus: न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने सेल्फ आइसोलेशन के दौरान बनाया Kovid-19 पर गाना, देखिए VIDEO



[embed]https://www.youtube.com/watch?v=_SbKAJ_tlIk[/embed]



Comments