सात दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता में मनीरपुर ने फाइनल में मारी बाज़ी

बाराचवर: आर एस कान्वेंट स्कूल के खेल मैदान पर सात दिवसीय सहारा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रविवार के दिन सागापाली और मनीरपुर के बीच खेला गया।सागापाली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।मनीरपुर ने पहले बलेबाजी करते हुए सोनू के छानबेर रनो के बदौलत निर्धारित 14 में 7 विकेट के नुकसानपर 187 रन बनाया।

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़े दबाव में सागापाली की टीम 122 रन बनाकर आल आऊट हो गयी। इस प्रकार मनीरपुर ने फाईनल मुकाबला 55 रनो से जीत लिया।

इस पूरे टूर्नामेंट में फाईनल सहित उत्कृष्ट बलेबाजी करने वाले मनीरपुर के खिलाड़ी सोनू यादव ऊर्फ लालबत्ती को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया।इस खेल मे अम्पायर की भूमिका सोनू यादव व अजय कन्नौजिया उर्फ टीपू ने निभाई। स्कोरर की भूमिका मननकांत तथा कमेन्ट्री संयुक्त रूप से डा०सुरेन्द्र कुशवाहा व दीपक सिंह ने निभाई। विजेता टीम को वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेन्द्र सिंह ने कप प्रदान किया व उपविजेता टीम को यशवन्त सिंह पत्रकार ने कप प्रदान किया।

इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्ना नागा प्रधान डा०रामबचन राजभर हरि यादव पवन यादव मिथलेश यादव सन्नीदेवल सदीप साधू सोनू गोलू पवन लाला लल्लन संतोष राजू यादव गोपाल आदि लोग मौजूद रहे।अंत मे खेल के आयोजक मुन्ना चौहान ने खेल में आये हुए खिलाड़ियो तथा लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments