आर एस हॉस्पिटल की टीम ने बलिया में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प

बलिया: रविवार को विजन पैथोलॉजी सेंटर के तत्वाधान में आर एस हॉस्पिटल देवा दुल्लहपुर के द्वारा सिकंदरपुर बलिया मे निःशुल्क परामर्श एव जाँच और दवा वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 राजेश कुमार पाण्डेय जनरल फिजिसियन एव वरिष्ठ स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ0 आनंद कुमार पटेल व डॉ0 अजय कुमार फिजिसियन , डॉ0 विजय गौतम दन्त रोग विशेषज्ञ ने लोगो का निःशुल्क में परामर्श और सलाह दिए । निःशुल्क चिकित्सा के माध्यम से लोगो को आयुष्मान भारत योजना के बारे में डॉ0 राजेश पाण्डेय ने बताया और कहे कि लोग इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उठाये व साथ ही साथ स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरुक भी किया। इस शिविर में 183 से ज्यादा मरीजो का शुगर और 276 मरीजो का ब्लड प्रेशर की जाँच कर दवा वितरण किया गया। वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ0 आनंद कुमार पटेल ने बहुत से मरीज स्वास और दमा के ज्यादा मरीज देखे ।

आर0 एस0 हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ0 राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हम जरूरतमंद और गरीब मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रहे है व आयुष्मान भारत योजना के तहत बहुत से लोगो का निःशुल्क इलाज कर बेहद पिछड़े इलाके में एक गौरव स्थापित किया है। अंत मे डॉ0 राजेश पाण्डेय ने शिवर के आयोजक संदीप टेकर और अपने सभी सहयोगी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर चिकित्सकिय टीम में अनुराग तिवारी, चंचल तिवारी, राजीव सिंह, हरीश कुमार, जे0 पी0 भारती, विकाश आदि लोगो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Comments