छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कला,विज्ञान का माडल चित्र बनाकर सबका मोहा मन

बहादुरगंज (प्रेम शंकर मिश्र): नगर पंचायत बहादुरगंज अंतर्गत गांव बंका रोड पर स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में अध्यनरत छात्र - छात्राओं ने दर्जनों विभिन्न प्रकार के मनोहारी चित्र बनाकर उपस्थित अध्यापकों,अभिवावकों और सैकड़ों की संख्या में आगंतुकों का मन मोह लिया।

उक्त स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने सोलर ऊर्जा,रोबोट,स्कूल मॉडल,सौर ऊर्जा,पाचन तंत्र का मॉडल,जहाज, वॉटर कूलर, एटीएम,रेन वॉटर, सेविंग सिस्टम,चिड़ियाघर,पार्क आदि विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाया।जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक असलम खान ने कहा कि आज के युग में बिना विज्ञान के उज्जवल भविष्य की कल्पना करना मुश्किल है।

उन्होनें आगे कहा कि देश में एक समय लालबहादुर शास्त्री जी ने जय जवान,जय किसान का नारा दिया था।लेकिन 1999 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान का नारा दिया था।जो वर्तमान में एकदम सार्थक सिद्ध हो रहा है।आज वर्तमान युग में विज्ञान के अविष्कार के प्रतिफल जो तस्वीर,माडल आधारित यह प्रदर्शनी है उसी परिप्रेक्ष्य में आयोजित की गई है।इसका प्रमुख उद्देश्य विज्ञान के महत्व को समझाना है।इस अवसर पर शारिक खान, मिथिलेश तिवारी, दानिश, तलहा, पल्लवी, वंदना,नीलू,मारिया,सुमन आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Comments