डीएम ने हरी झंडी दिखा आर्थिक जनगणना का किया शुभारम्भ

ग़ाज़ीपुर जिले में सातवीं आर्थिक जनगणना 2020 की शुरूआत आज दिनांक 6 जनवरी सोमवार से विधिवत कर दी गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री ओमप्रकाश आर्य ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुभारंभ के बाद जिलाधिकारी ने सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षको को शुभकामना दिया और बताया की सी.एस. सी.के द्वारा भारत सरकार की अनेक योजना का संचालन अच्छे से किया जारहा है और मुझे पूरी उम्मीद है की इस कार्य को भी आपलोग सफलता पूर्वक पूर्ण करेंगे।जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्याय एवं जिला प्रबंधक तौसीफ अहमद ने कहा कि आर्थिक गणना का काम जनसेवा केंद्रों के माध्यम से होगा। बताया कि जिले में सभी ग्राम पंचायतों के सीएससी संचालक से आर्थिक गणना कराई जाएगी।

B जन सेवा केंद्र संचालक ने अपने स्तर पर 10 युवाओं को जोड़ चुका है, जो मोबाइल एप लेकर घर-घर जाएंगे और डाटा एकत्रित करेंगे। केंद्र संचालक बतौर सुपरवाइजर उनके काम को क्रास वेरीफाई करेगा। यह डाटा सीधे संख्यिकी मंत्रालय के पोर्टल पर पहुंचेगा। पहले चरण में जनपद के सभी केंद्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि जिले के 16 ब्लाकों के 1237 ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम स्तरीय उद्यमी यानी वीएलई के माध्यम से सातवीं आर्थिक गणना की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। उक्त अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ राजेश चौहान,नीरज सिंह,परशुराम राम,राममनोज त्रिपाठी,धर्मेंद्र राय,सत्यपाल बिंद, धनंजय भारद्वाज,शंकर पांडेय,परवेज अहमद सहित सैकड़ों केंद्र संचालक उपस्थित थे।

Comments