गंगा यात्रा के मद्देनजर लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

वृहस्पतिवार को गंगा यात्रा के दृष्टिगत शासन द्वारा नामित नोडल तथा अयोध्या मंडल के डिप्टी डायरेक्टर श्री योगेंद्र कटिहार द्वारा गाजीपुर से बलिया के बीच में पड़ने वाले गंगा यात्रा के स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में ग्राम पंचायत तिवारीपुर ,विकासखंड मोहम्मदाबाद में रुक कर के यहां साफ-सफाई गंगा चबूतरा स्लोगन -नारा का गहनता से अवलोकन किया और सचिव सूर्यभान राय को आवश्यक निर्देश दिया। उनके साथ पंचायती राज के डिप्टी डायरेक्टर श्री अनिल कुमार सिंह वाराणसी मंडल भी थे साथ में जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर श्री ए के सिंह द्वारा भी गंगा गांव का निरीक्षण किया गया ये लोग तिवारीपुर में निरीक्षण कर ही रहे थे कि पीछे से जिलाधिकारी महोदय और मुख्य विकास अधिकारी महोदय की भी गाड़ी आ गई। जिलाधिकारी महोदय श्री ओम प्रकाश आर्य ने तिवारीपुर में रुक कर के सारी तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर डीपीआरओ गाजीपुर को आदेश दिया तिवारीपुर की तरह ही प्रत्येक 1 किलोमीटर पर ऐसा पेंटिंग होनी व साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। यह कहते हुए आगे भांवरकोल बढ़ गए । इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री प्रेमप्रकाश तिवारी, ado p गंगासागर कुशवाहा, कासिमाबाद एडीओ जनार्दन तिवारी,स्वच्छता गृहीअवधेश प्रजापति,अजय,प्रेमचंद, मनीष,सतेंद्र, शोरव राय, शम्भू गुप्ता केशरी तिवारी, आदि मौके पर मौजूद रहे ।

Comments