थाने में हुआ डॉ जैन का स्वागत, विश्व कीर्तिमान को बताया इंदौर का गर्व

इंदौर। मातृभाषा उन्नयन संस्थान को 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर हिंदी में परिवर्तित करवाने के लिए दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला 2020 में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा मिले विश्व कीर्तिमान के बाद इंदौर लौटने पर स्थानीय महिला थाना में थाना प्रभारी श्रीमती अनिता देरवाल ने संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन 'अविचल' व जलज व्यास का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी अनिता देरवाल ने कहा कि हिंदी का प्रचार एवं इसे राष्ट्रभाषा बनाने के लिए संचालित अभियान राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए आवश्यक है, साथ ही भारत की संस्कृति के संरक्षण के लिए अनिवार्य हैं।लोगों को अपने हस्ताक्षर हिंदी में करना चाहिए।'
इसी के साथ थाना प्रभारी श्रीमती देरवाल द्वारा थाने में भी कार्य हिंदी में करने और थाने में पदस्थ लोगों को हस्ताक्षर हिंदी में करने के लिए आग्रह किया।
अभिनंदन के अवसर पर गफ्फार खान, मनोज तिवारी, उपनिरीक्षक यादव व रघुवंशी आदि उपस्थित रहें।

Comments