गोपीनाथ पीजी कॉलेज में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गोपीनाथ पीजी कॉलेज में वृहस्पतिवार को समाजशास्त्र /गृहविज्ञान/शिक्षाशास्त्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य वक्ता डाक्टर सुधा त्रिपाठी ने महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद महिला प्रकोष्ठ के विभिन्न आयामों जैसे नारी अस्मिता, घरेलू हिंसा , दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
कालेज छात्रा मोनिका ने समाज में फैल रही बुराईयों व सड़कों पर उत्पात व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान करने वालों को जानकारी देते हुए कहा कि यह सम्पत्ति हमारी सम्पत्ति है इसलिए कुछ करने से पहले हमें उसे अपना समझना चाहिए क्योंकि सरकार कोई भी सरकारी सम्पत्ति अपने पैसों से नहीं खरीदती वह हमारे ही टैक्स के पैसों से खरीदती है।
बीए की छात्रा ब्यूटी सिंह ने दहेज उत्पीड़न पर अपनी जानकारी दी और दुनिया के ऐ मुसाफिर मंज़िल तेरी कब्र है ग़ज़ल प्रस्तुत की।
दीपशिखा ने गर्भावस्था पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस मौके कालेज प्रवक्ता विजय लक्ष्मी, अनिता पाल, इंद्रावती,डाक्टर अंजना तिवारी, गीतांजलि, डाक्टर प्रतिमा पांडेय, डाक्टर गिरीश चंद, डाक्टर चंद्रमणि पांडेय, अनिल राव, संध्या पांडेय, सईदुज़्ज़फर, अधीश श्रीवास्त, चंद्रकेश दूबे, अरविन्द, मुनव्वर अली,सुरेंद्र मौर्या आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता कालेज संरक्षक श्री राकेश तिवारी ने किया एवं संचालन गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने किया।
-बेलाल अहमद (बहादुरगंज)

Comments