बिजली बिल में छूट की तारीख अब 29 फरवरी तक

लखनऊ: प्रदेश में 4 कि0वा0 विद्युत भार तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिये31 जनवरी, 2020 तक लागू की गयी "आसान किश्त योजना" की अवधि को मा0 ऊर्जा मंत्री पण्डित श्रीकान्त शर्मा के निर्देश पर 29 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया गया है।
विदित है कि यह योजना 4 कि०वा0 भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये लागू है। योजना के अन्तर्गत उपभोक्ता बकाया मूल धनराशि का 5 प्रतिशत (न्यूनतम रू0 1500) जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं।

इस योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिये अधिकतम 12 आसान किश्तों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिये अधिकतम 24 आसान किश्तों में जमा करने की सुविधा दी गयी है। इसके अन्तर्गत उपभोक्ता द्वारा पंजीकरण कराकर बकाया धनराशि जमा करने पर 31 अक्टूबर, 2019 तक के बकाये के सरचार्ज में छट मिलेगी।

अभी तक प्रदेश के लगभग 20 लाख उपभोक्ताओं द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया गया
ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ लेकर अपना बकाया ससमय जमा कर दें, जिससे उन्हें विद्युत विच्छेदन आदि की समस्या से कोई परेशानी न हो।

Comments

  1. ईश्वर शरण उपाध्यायFebruary 1, 2020 at 7:01 AM

    शानदार प्रयास

    ReplyDelete

Post a Comment