स्व0 शिक्षक काशीनाथ यादव की स्मृति में खुला CBSE बोर्ड का विद्यालय

मुहम्मदाबाद (रविन्द्र यादव): मुहम्मदाबाद विधानसभा के अन्तर्गत सुरतापुर ग्राम पंचायत में शिक्षक स्व0 काशीनाथ यादव के नाम पर परिवार के लोगों द्वारा काशीनाथ शिक्षण संस्थान खोलने का काम किया जिससे उनका यादाश्त कायम रहे। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि मु0बाद विधानसभा के प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी राजेश राय उर्फ पप्पू के द्वारा सिलापट खोलकर किया गया । विद्यालय के प्रबंधक बलिराम यादव ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डॉ0 वीरेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पिताजी का इस गांव से बहुत पहले से ही राजनितिक व परिवारिक लगाव रहा है, जिसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा तथा शिक्षा क्षेत्र में जो भी थोड़ा प्रयास करेगा मैं उसके साथ कदम से कदम मिलाकर अपना पूरा योगदान देने को तैयार रहूंगा।

वहीं राजेश राय ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में cbse बोर्ड का शिक्षण संस्थान खोलकर आने वाली नई पीढ़ी को नई ऊर्जा देने का काम किया गया है तथा शिक्षा क्षेत्र में जो भी अपना योगदान देता है वह बहुत ही प्रसंसनीय है, जिससे उस व्यक्ति सहित पुरे परिवार का सामाजिक स्तर ऊंचा उठता है।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष व चेयरमैन रामधारी सिंह यादव , जहूराबाद विधानसभा प्रभारी रविन्द्र प्रताप यादव आमिरचन यादव श्याम बहादुर राय कमलेश राय शर्मा रामनिवास यादव मनोज यादव संतोष यादव शुबच्चन यादव सूरज यादव छांगुर यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य बबलू यादव तथा अमरेंद्र यादव उर्फ चुन्नू ने आए हुए सभी अतिथियों व उपस्थित सम्मानित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments