CAA के विरोध में प्रदर्शन में हिंसा के दौरान 6 की मौत, टीईटी की परीक्षा टली





CAA Protests Updates: Violence again in UP, stone pelting in Gorakhpur, Meerut and Firajabad - Lucknow News in Hindi



लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून पर उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर से
हिंसा भड़क उठी। हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई है। कानपुर, फिरोजाबाद,
बहराइच, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़, बुलंदशहर समेत अन्य कई जिलों में
पथराव हुआ व वाहनों में तोड़फोड़ की गई है।


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि आज प्रदेश
में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में छह लोगों की मौत
हुई है। वहीं, दूसरी ओर, हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए टीईटी की परीक्षा टाल
दी गई है, जिसमें करीब 16 लाख अभ्यर्थी भाग लेने वाले थे।


पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आज हुई हिंसा में मेरठ में एक,
बिजनौर में दो, फिरोजाबाद में एक, संभल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इन
तमाम घटनाओं में पचास से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। हिंसा में हुई
मौंते जांच का विषय है। ये पुलिस की गोली से नहीं मरे हैं।



Comments