CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, 4 बसें फूंकी





Violent protests against CAA in Lucknow, four buses burnt in Sambhal - Lucknow News in Hindi






लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर उप्र के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुई। संभल जिले में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की बस में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। संभल के बाद लखनऊ में भी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। यहां मदेयगंज, खदरा के बाद ठाकुरगंज में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पुराने लखनऊ में भी हिंसा फैली है। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। मदेयगंज पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दो बाइकों में आगजनी की गई। संभल में प्रदर्शनकारियों ने चार बसों को आग लगा दी ।

लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया, "सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। फवाद, सदन अली और अली मुल्ला खान को शहर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।"

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में कई संगठनों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। समाजवादी पार्टी भी
इस आंदोलन में शामिल हुई । पार्टी कार्यालयों पर प्रदर्शन हुएI इसके मद्देनजर राज्य में धारा 144 लागू है।

Comments