कैबिनेट में उन लोगों को जगह दी जाएगी जो उपचुनाव जीत कर आए हैं: येदियुरप्पा



नई दिल्ली। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि हम इस महीने के आखिर तक अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं।  इस बार कैबिनेट में उन लोगों को भी खास तौर पर जगह दी जाएगी जो उपचुनाव जीत कर आए हैं।



यह भी पढ़े: CAA पर बवाल: आज भी बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन



गौरतलब है कि उपचुनाव में 15 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी विधानसभा में आसानी से बहुमत जुटाने में सफल हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बी. श्रीरामुलू उप-मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।



यह भी पढ़े: जो संसद में पिट गए वो बाहर आकर आग लगाकर लेना चाहते हैं अपना बदला : अनिल विज



येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि हाल में विधानसभा उपचुनाव में जीतने वालों को ही मंत्री बनाया जाएगा। किसी अन्य को मंत्री बनाने का सवाल ही नहीं उठता। मैं 21 या 22 दिसंबर को दिल्ली जााऊंगा और मामले (कैबिनेट विस्तार) का समाधान हो जाएगा।



येदियुरप्पा ने कहा कि नए मंत्रियों का शपथग्रहण महीने के अंत तक हो जाएगा।



Comments