बुजुर्ग दम्पति से दिनदहाड़े सवा लाख की लूट

मरदह: (रिपोर्ट-आनंद कुमार):: थाना क्षेत्र के स्थानीय गाजीपुर- मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विद्युत सब स्टेशन के सामने दिनदहाङे बुजुर्ग दंपत्ति से एक लाख पच्चीस हजार रूपये नगदी लूट ली गई।जानकारी के अनुसार स्थानीय यूनियन बैंक आफ इंडिया मरदह की शाखा से महेगवां गांव निवासी बसवान राजभर 70 वर्ष अपने खाते से चेक द्वारा एक लाख रूपये निकालने के बाद आधार कार्ड द्वारा बगल स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से पच्चीस हजार रूपये निकालें दोनों को झोले में रखकर घर के लिये चल दिए।



कुछ दूर आगे जाने के बाद बस स्टैंड स्थित किराना दुकान से लाई लिए और पैसे को उसी में डालकर अपने पत्नी बुधिया देवी 65 वर्ष के साथ घर के लिए चल दिए पैसों से भरा थैला बुधिया देवी ने अपने कंधे में टांगकर मरदह बस स्टैंड से महेगवां के लिए चल रही थी जैसे ही वह मरदह विद्युत स्टेशन के पास पहुंची की सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने झोले को छिनकर मऊ दिशा कि तरफ भाग निकले।

अभी बुजुर्ग दंपत्ति कुछ समझ पाते कि वह आखों से ओझल हो गये।उनके शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग इकठ्ठा हो गये तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।जिसके तुरंत बाद सीओ कासीमाबाद महमूद अली,थानाध्यक्ष मरदह शरदचन्द्र त्रिपाठी दल बल के साथ पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और छानबीन में जुट गये।

Comments