वक्त पर सोने से सौतेले बेटे ने इंकार किया तो बाप ने उठाया ये खौफनाक कदम...

 

पनवेल। कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला मुंबई के पनवेल से सामने आया है जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने आठ वर्षीय सौतेले बेटे की हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। इस मामले में कहा गया है कि शख्स के सौतेले पुत्र ने वक्त पर नींद लेने से इंकार कर दिया था इसलिए कथित तौर पर बाप ने उसे मौत के घाट उतार दिया।


ऑटो रिक्शा चालक राकेश अंबाजी ताम्बड़े को बीते मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है एवं उसके मित्र रमेश उर्फ कांति पांचगे को भी कथित तौर पर लाश  ठिकाने लगाने में ताम्बड़े की मदद करने हेतु गिरफ्तार किया गया।


मामले में प्राप्त सूचना की माने तो, पुलिस ने पिछले बुधवार को बताया कि, ''ताम्बड़े, उसकी पत्नी व सौतेला पुत्र सूरज पनवेल उपनगर में बाहर खुले में सड़क किनारे नींद लेते थे। लड़का जब भी वक्त पर नहीं सोता तब ताम्बड़े अक्सर आपा खो बैठता था।''


वहीं पिछले रविवार की रात ताम्बड़े ने कथित रूप से लड़के का गला घोंटकर उसे मौत दे डाली तथा पांचगे की मदद से शव को बोरे में भरकर सड़क पर फेंक दिया। मामले में नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय कुमार के मुताबिक, ''पूछताछ के दौरान ताम्बड़े ने पुलिस को कहा कि लड़के ने नींद लेने से इंकार कर दिया जिसके कारण उसे काफी क्रोध आया व उसने लड़के को मौत के घाट उतार दिया।''




 

Comments