बागपत जनपद। कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला यूपी में बागपत जनपद के एक मोहल्ले से सामने आया है जहां नौकर ने मालिक की किशोर बेटी संग छेड़छाड़ की है तथा इसी संग ही किशोरी को धमकी देता रहा कि अगर उसने किसी को कहा तो उसकी व उसके बाप को मार डालेगा।
इस मामले में पिछले सोमवार की रात को कोतवाली पहुंचने के बारे में बात समक्ष आई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है व मामले से जुड़े एक औरत सहित 2 लोग भागे हुए है।
मामले में पकड़ा गया जावेद पुत्र असलम गुराना रोड बड़ौत का निवासी है एवं वह एक माह से अपने मालिक की पुत्री से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कर रहा था व जब किशोरी उसका विरोध करती तो वो धमकी देता था कि तुझे व तेरे बाप को मार डालूंगा। वहीं पिछले सोमवार की रात को मामले की सूचना किशोरी के को प्राप्त हो गई।
उसके बाद काफी शोरगुल हुआ तथा यह मामला दो जातियों से जुड़ा हुआ समक्ष आया। प्राप्त सूचना की माने तो, किशोरी के बाप ने एक औरत समेत तीन के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी जावेद को गिरफ्तार करवा दिया है व दूसरे लोगों की गिरफ्तारी की कोशश चल रही है।
Comments
Post a Comment