संविधान दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न

मुहम्मदाबाद: सत्तरवें संविधान दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन सुनील कुमार के निर्देश पर मंगलवार की शाम तहसील सभागार में  साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व सिविल जज जूनियर डिवीजन मुहम्मदाबाद प्रदीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में  किया गया । साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए प्रदीप कुमार ने  कहा कि संविधान में दिए गये विधानों का अक्षरशः पालन करना हमारा धर्म है अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक है ।

वही प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन  अमित कुमार ने  कहा कि  आपसी समरसता कायम रहे यही हमारी सोच होनी चाहिए । ट्रेनिंग ले रहे सिविल जज जूनियर डिवीजन राहुल यादव ने कहा कि हमारा संविधान पूरे विश्व मे एक अच्छा संविधान है वही तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार घनश्याम जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को देश व संविधान के प्रति आस्था रखनी चाहिए। नवागत नायब तहसीलदार दीपक सिंह ने कहा कि हमारा संविधान बहुत ही मजबूत संविधान है  इसकी तुलना किसी देश के संविधान से नही की जा सकती।

सेंट्रल बार के अध्यक्ष व सुलह अधिकारी आलोक कुमार राय ने कहा कि दर्जनों भाषा सैकड़ो विधि हजारो विधान जो जोड़कर रखे  वही हमारा संविधान है । इस अवसर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद कर उन्हें नमन किया गया और संविधान की शपथ ली गई ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपर  तहसीलदार शिवधर सेंट्रल बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  दयाशंकर दूबे, समता बिन्द, कुबेर राम, रामनिवास यादव, लल्लन राय, जग्गू यादव, राममिलन राम, सगीर अहमद, गामा राम, श्वेता सिंह, सुनीता सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे। संचालन रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश यादव ने किया ।

Comments