बिहार पीसीएस-जे में होनहार बेटी ने पाई सफलता

मरदह।ब्लाक की होनहार बेटी ने बिहार पीसीएस-जे की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए नाम रोशन करने का काम किया है।ब्लाक के मङही गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान व नेहरू विद्यापीठ रेवतीपुर के नागरिक शास्त्र विषय के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह की पुत्री प्रियान्सवीं सिहं ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 30 th पीसीएसजे की परीक्षा में न्यायिक मजिस्ट्रेट हेतु 119 वीं रैंक हासिल की है।

प्रियान्सवी की इस कामयाबी पर शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है। मालूम हो कि प्रियान्सवीं सिहं ने प्राथमिक शिक्षा गांव के श्री रामजन्म दास शिक्षा निकेतन से व 6,7,8 कि पढ़ाई श्री प्रभुनारायण लघु माध्यमिक विद्यालय से व कक्षा नौ से इण्टरमीडिएट तक नेशनल इण्टर कालेज कासीमाबाद से।

एलएलबी,एलएलएम तथा शोध काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी से वाराणसी से की।तथा प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की।अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने बङे पिता शिक्षाविद्  बृजभान सिहं बघेल को दिया।प्रियान्सवीं सिहं की कामयाबी पर उन्हें जानने वाले लोगों ने उन्हें ढेरों मुबारकबाद दी है।

Comments