यहां पढ़ें कृष्णानंद राय एवं साथियों के पुण्यतिथि की सारी खबरें

भांवरकोल ब्लाक के बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ स्थल पर भाजपा विधायक स्‍व0 कृष्‍णानंद राय एवं उनके छह साथियों की पुण्‍यतिथि पर भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ पर स्व0 कृष्णा नन्द राय विधायक की पत्नि श्रीमती अलका राय विधायक मुहम्मदाबाद ने सर्व प्रथम पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रु पुरित नयनों से श्रद्धा सुमन भेंट किया। आज सुबह से ही लोगों के शहीद स्तम्भ पर बसनियां में पहुंचने का क्रम शुरू हो गया, जो दिन भर चलता रहा। लोग यहां श्रद्धांजलि अर्पित कर मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए निकलते गये। गाजीपुर, बलिया, बक्सर एवं वाराणसी से भी लोग यहां पर पहुंचे थे। इस अवसर पर परिजनों समेत अन्य दल पार्टी के लोगों ने भी बसनियां स्थित शहीद स्तम्भ स्थल पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुवे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने स्व0 कृष्णा नन्द राय अमर रहें अमर रहें का नारा बुलन्द किया। कार्यक्रम मे श्याम नरायण राय, रामनरायण राय, विजयशंकर राय,पियूष राय, मनोज राय, आनन्द राय, कमलेन्दू राय, रविन्द्र नाथ राय, राजेश बागी, निमेश राय ,सपा नेता एवं पठान महासभा के अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर, अवधेश राय पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुहम्मदाबाद, बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त, दिनेश राय गुड्डू, हिमांशु राय प्रधान, देवेन्द्र सिंह देवा, विपिन विहारी सिंह टुनटुन, नथुनी सिंह, कृष्णा नन्द राय, श्याम राज तिवारी, ओम प्रकाश कुशवाहा, पप्पू महंत, अभिषेक राय, पप्पू सिंह, जयशंकर राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

शहादत दिवस पर शोक स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में आयोजित श्रधांजलि सभा के मद्देनजर सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने  बैठक कर सभी सातो शहीदों को श्रद्धांजलि दी  तथा दो मिनट का मौन रहकर मृतात्मा की शांति व  न्याय के लिए संघर्ष कर रहे परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से  प्रार्थना की तथा अपने को शोक स्वरूप सभी न्यायिक कार्यो से विरत रहे । बार के अध्यक्ष आलोक कुमार राय के नेतृत्व में वकीलों का  एक प्रतिनिधि मंडल विधायक अलका राय को पत्रक सौप तथा संवेदना व्यक्त करते हुए हर वक्त साथ रहने का आश्वासन दिया । शोक सभा मे प्रमुख रूप से बार के उपाध्यक्ष दयाशंकर दूबे, अनिल राय, विमल राय, मुन्ना यादव, संतोष गुप्ता, सदानन्द यादव, इंद्रजीत सिंह,  उमाशंकर सिंह, कृष्णमोहन लाल, मृत्युंजय राय, संजय राय, आनंद प्रधान, बृजेश प्रधान सहित काफी संख्या में अधिवक्ता वादकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता आलोक कुमार राय एवं संचालन अरुण श्रीवास्तव ने  किया ।

मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की 14वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उन्हें और उनके साथियों को याद किया। सभा में खास रुप से पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिंहा, जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कोई भी शहादत बेकार नही जाती है। आजादी के बाद देश में नया आतंकवाद शुरू हुआ जो फलते फूलते देश के जर्रे-जर्रे में बैठ गया। स्व. कृष्णानंद राय ने इसी आतंकवाद से लड़ते हुए अपने साथियों के साथ जो शहादत दी है वह व्यर्थ नहीं जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में आगामी 20 दिसंबर को सुनवाई की तारीख मुकर्रर हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने और मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय के अधिवक्ता ने day-to-day सुनवाई की मांग उच्च न्यायालय से की है। उम्मीद है बहुत जल्द न्याय मिलेगा। न्याय की इस लड़ाई में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी।

Comments