कमलेश तिवारी की मां ने किसे कहा हत्यारा?

डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कमलेश तिवारी के हत्या 2015 के भड़काऊ भसड़ की वजह से हुई। उनके अनुसार अभी तक किसी आतंकी संगठन का यह नहीं है। गुजरात से इस हत्या के तार जुड़े है और जरूरत पड़ी तो उत्तर प्रदेश पुलिस गुजरात जाएगी।

कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस (UP Police) द्वारा बिजनौर में मौलाना अनवारुल हक से पूछताछ चल रही है. वहीं गुजरात एटीएस ने मामले में सूरत से 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पहले परिजनों की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने बिजनौर के दो मौलानाओं पर नामजद एफआईआर दर्ज की.

शनिवार को इनमें से एक मौलाना अनवारुल हक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं गुजरात एटीएस ने भी मामले में 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, यूपी एटीएस लगातार गुजरात एटीएस के संपर्क में है. उधर कमलेश तिवारी की मां नया आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवकुमार गुप्ता ने ही उनके बेटे की हत्या कराई है.

Comments