आयी केंद्रीय टीम, की जाँच, मिला सब कुछ ठीक-ठाक

एक साथ उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालयद्वारा कराई जा रही है जांच के क्रम में डायरेक्टर श्री कपिल चौधरी द्वारा जनपद गाजीपुर में दो दिवसीय जांच के पहले दिन अन्य गांवों से होते हुए देर शाम को राजापुर पहुँचकर विभिन्न मानकों जैसे स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का मानक के अनुरूप निर्माण एल ओ बी में छोटे हुए लाभार्थियों का शौचालय निर्माण शौचालय की गुणवत्ता बोर्ड का स्थापना साफ सफाई इत्यादि पर खरा उतरा राजापुर ग्राम की जांच ।

 

नहीं मिली कोई कमी, दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को ग्राम पंचायत राजापुर में भारत सरकार की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जांच टीम में भारत सरकार द्वारा नियुक्त डायरेक्टर मिस्टर कपिल चौधरी व मिस्टर नीरज तिवारी जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालय, L O B में निर्मित शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण में जांच अधिकारी संतुष्ट दिखे। जांच टीम में श्री कपिल चौधरी ने कहा जब राजापुर में ऐसा काम हो सकता है तो अन्य ग्राम पंचायतों में क्यों नहीं उनके द्वारा अनुसूचित बस्ती में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया हर जगह तारे की तरह शौचालय दिखाई दे रहे थे उनके द्वारा सचिव और प्रधान की सराहना की गई ।इसमौके पर dpro रमेशचंद्र उपाध्याय,सहायक विकास अधिकारी पं0 गंगासागर ,, अभय गुप्ता कुशवाहा सचिव सूर्यभानु राय, मनीष राय, लालचंद राम, जिला सलाहकार पीयूष पांडेय, क्षमा, सौरभ विप्लव, clts टीम व अमर यादव सहित सैकङो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments