जिओ की अब लूट होगी चालू, दूसरे नेटवर्क पर कालिंग के देने होंगे पैसे

टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत समय से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज को लेकर बहस जारी है। अब जिओ के ग्राहक अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए टॉपअप करेंगे।

जिओ ट्राई से चाहता है कि ट्राई इंटरकनेक्ट चार्ज को शून्य कर दे लेकिन ट्राई के ऐसा न करने के कारण जिओ ने ऐसा फैसला लोए है जिसका सीधा असर जिओ के ग्राहकों पर पड़ने वाला है। जो 10 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है।

रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि अब दूसरे नेटवर्क पर कालिंग करने के 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से खर्च करने पड़ेंगे। अब रिलायंस जियो यूज़र्स को अतिरिक्त टॉप करना होगा। जबतक ट्राई इंटरकनेक्ट चार्ज को शून्य नहीं करता तब तक यह चार्ज उपभोक्ताओं को देना पड़ेगा। फिलहाल यह तारीख 1 जनवरी 2020 है।

Comments