कमलेश तिवारी के हत्यारे 'डिलीवरी ब्वॉय' पकड़े गए

गुजरात एटीएस ने गुजरात से सीसीटीवी में दिखने वाले दोनों लोगों को पकड़ लिया जो भगवा वस्त्र पहनकर कमलेश तिवारी की हत्या कर चले गए थे। एटीएस ने अशफ़ाक़ हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से पकड़ लिया है। वे दोनों गुजरात के अरावल्ली जनपद के शामलाजी से मंगलवार शाम को पकड़े गए हैं।

कैसे पकड़े गए: इन लोगों ने अपने परिवार को पैसों का इंतजाम करने के लिए फोन किया जिसके बाद पुलिस ने कॉल ट्रैश कर इन्हें पकड़ लिया। गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना गुुनाह कबूल भी कर लिया है।

दोनों है डिलीवरी ब्वाय: एटीएस के अनुसार अशफाक (34) सूरत में ग्रीन व्यू अपार्टमेंट और मोइनुद्दीन (27) सूरत के उमरवाड़ा की लोकास्ट कॉलोनी में रहते थे। अशफाक एक प्राइवेट कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव और मोइनुद्दीन फूड डिलीवरी ब्वॉय है। ये लोग सूरत से 17 अक्टूबर की रात लखनऊ पहुंचे थे। 18 अक्टूबर को हत्या के बाद से ही ये फरार चल रहे थे।

Comments